ओएसडी अंकित अरोरा संभालेंगे एग्जाम कंट्रोलर का दायित्व एग्जाम कंट्रोलर पंकज सिदार हटाए गए
विभाग में किया गया है फेरबदल
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एमके वर्मा ने कहा कि सहायक प्राध्यापक पंकज के विभाग में परिवर्तन किए गए हैं , उनके स्थान पर अंकित अरोरा को यह कार्यभार सौंपा गया है , उन्होंने कहा कि दो माह पहले शासकीय महाविद्यालय लखनपुर कै मैकेनिकल विभाग के प्रोफेसर पंकज सिदार की नियुक्ति विश्वविद्यालय में एग्जाम कंट्रोलर के रूप मैं की गई थी
तकनीकी विश्वविधालय सीएसवीटीयू ने जारी किया आदेश
तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू ने एग्जाम कंट्रोलर पंकज सिदार को हटा दिया है. उनके स्थान पर कुलपति सचिवालय के ओएसडी अंकित अरोरा अब यह दायित्व संभालेंगे, तकनीकी विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है. कुलपति के अनुमोदन के बाद उन्हें हटाकर अंकित अरोरा कों परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार सौंपा गया है. हालांकि ये अपने वर्तमान दायित्वों के साथ -साथ आगामी आदेश तक परीक्षा नियंत्रक के दायित्वों का 'मी निर्वहन करेंगे. इस तरह से ओएसडी रहते हुए यह उनका अतिरिक्त कार्यभार होगा, एग्जागकंट्रोलर रहे डॉ. लोटिया के कार्यकाल पूरे होने पर महज
दो माह पहले ही पंकज सिदार को यह दायित्व दिया गया था, डॉ, पी लोटिया को रिलीव कर मूल संस्थान शासकीय कन्या पॉलिटेविनक कॉलेज जगदलपुर भेज दिया गया था, जबकि प्रभारी अधिकारी (प्रशासन) रहे पंकज सिदार को पूरी तरह से एग्जाम कंट्रोलर का कार्यभार दिया गया था.
गौरतलब है कि तकनीकी विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग में कार्य की अधिकता को देखते 'कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया था.
विश्वविद्यालय में एग्जाम कंट्रोलर रहे डॉ पीयूप लोटिया का कार्यकाल 7 जनवरी को ही समाप्त हो चुका था. ऐसे में उन्हें विश्वविद्यालय प्रबंधन दूवारा तीन सालों के लिए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया था. 6 जनवरी 998 से वे तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू के एग्जाम कंट्रोलर रहे. वहीं 22 मार्च को उन्हें विश्वविद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया गया था. इस तरह से उनके सभी कार्य सहायक प्राध्यापक पंकज सिदार को सौंपा गया था. वहीं अवठनके स्थान पर अंकित अरोरा को यह दायित्व दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें