अब सीएसवीटीयू कराएगा फायर सेफ्टी में डिप्लोमा
छत्तीसगढ़ स्वामी तकनीकी विश्वविद्यालय में अब आप चार नए पाठ्यक्रम पढ़ सकेंगे। इनमें से दो कोर्स डिग्री और दो डिप्लोमा होंगे। यह प्रदेश का इकलौता तकनीकी विवि होगा जो अपनी यूटीडी में बीटेक ऑनर्स कोर्स चलाएगा। यहां आप फायर सेफ्टी में डिप्लोमा कर पाएंगे। यही नहीं तकनीकी विधि में माइनिंग इंजीनियरिंग का डिप्लोमा भी होगा।
बता दें कि अभी तक माइनिंग इंजीनियरिंग प्रदेश के सिर्फ गिनेचुनी संस्थानों में ही संचालित होता है। हाल ही में हुई कार्यपरिषद की बैठक में इन नए पाद्यक्रमों का अनुमोदन किया गया है। सीएसवीटीयू जल्द ही इनके लिए शैक्षणिक पद, यूजीसी और एआईसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगा। बताया जा रहा है कि यह चारों नए कोर्स इसी नए शैक्षणिक सत्र से शुरू कराने की तैयारी है।
छात्राएं भी लें सकेंगी माइनिंग में प्रवेश
बीते कुछ साल पहले राज्य सरकार ने माइनिंग इंजीनियरिंग में छात्राओं को प्रवेश देना शुरू कर दिया है। इसके लिए राज्य तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने विशेष प्रयास किया था। बता दें कि एक दशक से माइनिंग में सिर्फ लड़कों ही प्रवेश दिया जाता था। अब सीएसवीटीयू में माइनिंग शुरू होने से छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी।
बीटेक डिग्री के ये दो नए कोर्स
तकनीकी विवि सीएसवीटीयू पहले ही ऐलान कर चुका था कि उसकी यूटीडी में बीटेक ऑनर्स के कोर्स भी संचालित होने हैं। विवि कार्यपरिषद ने आखिरकार इस पर मुहर लगा दी। यूटीडी में विधि बीटेक ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की 90 सीटों पर प्रवेश देगा। इसमें विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे। दूसरा कोर्स डाटा साइंस होगा। इसमें भी 90 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। डिप्लोमा फायर सेफ्टी और माइनिंग में 60 सीटें रखी गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें