कॉलेजों से फिर से मंगाए जा रहे छात्रों के रिकार्ड


 कॉलेजों से फिर से मंगाए जा रहे छात्रों के रिकार्ड 
करप्ट आन्सर शीट दस हजार कापियां फिर जंचेंगी 





करप्ट आंसर शीट के चलते तकनीकी विश्वविद्यालय को क0 हजार कापियां फिर से जांचनी पड़ रही है. रोके गए परिणाम के रिजल्ट जारी करने के लिए कालेजों से हार्ड कॉपी मंगाए गए हैं. जिन्हें स्कैन करने के बाद डरने में जुटा हुआ है. वहीं टीसीएस में अपलोड करने के साथ ही रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं. तकनीकी कारणों के चलते सीएसवीटीयू ने तकरीबन पांच सौ छात्र-छात्राओं के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए हैं. ऐसे में रोके गए परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी असंतोष देखा जा रहा है. वे जल्द ही परिणाम घोषित करने की मांग करने लगे हैं. सत्र अप्रैल मई 2020 के इंजीनिरिंग सहित सभी ब्रांचों के... सभी सेमेस्टर के एग्जाम होने के 'बाद आंसर शीट में त्रुटि के चलते बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं के परिणाम रोक दिए गए थे, हालांकि... इनछात्र-छात्राओं की त्रुटि द्सकर फिर से वैल्यूएशन कराए जा रहे हैं. गौरतलब है कि. एग्जाम के बाद सीएसवीटीयू को करप्ट आँसर शीट की ज्रुटियों दूर करनें में ही काफी समय लग गया. 



कॉलेज से मंगाए जारहे डेटा 

 तकनीकी विश्वविद्यालय रोके गए परिणाम के रिजल्ट जारी करने के लिए कालेजों से डेटा एकत्र कर रहा है. इन डेटा के आधार पर ऐसे छात्र छात्राओं के रिजल्ट फिर से तैयार किए जा रहे हैं, 

हार्ड कापी किए जा रहे स्कैल

 रोके गए परिणाम को जारी करने के लिए विश्वविद्यालय के साथ ही महाविद्यालयों को भी काफी मशक्कत करनी एड़ रही है. एग्जाम के दौरान ऐसे कई छात्र छात्राओं के आंसर शीट अपलोड ही नहीं हो पाए . आंसर शीट में कईतरह का थीं. अबइस आंसर शीट की पीडीएफ फाइल फिर से मंगाए जा रहे हैं . संबंधित संस्थाएं ऐसे छात्र-छात्राओं से आंसर शीट स्कैन कर फिर से भेजने कह रहे हैं, ताकि रोके गए परिणाम के रिजल्ट जारी किए जा सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें