Csvtu करप्ट उत्तर पुस्तिका से परिणाम हो रहा लेट



 

Csvtu करप्ट उत्तर पुस्तिका से परिणाम हो रहा लेट 


CSVTU : छात्रों द्वारा बनाई उत्तर पुस्तिका पीडीएफ  नहीं खुल रही है।


  भिलाई . कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए CSVTU इस साल भी अपने सभी एग्जाम ऑनलाइन पैटर्न पर कराएगा। सीएसवीटीयू ने कहा है कि इंजीनियरिंग जैसी आला डिग्री करने वाले विद्यार्थी भी ओपन बुक एग्जाम में ढेरों गलतियों को अंजाम दे रहे हैं। इसकी वजह से परिणाम (Result) जारी करने में वि.वि. को दिक्कत पेश आ रही है। परीक्षार्थियों को उत्तर लिखने के बाद उत्तरपुस्तिका स्कैन कर उसका पीडीएफ बनाकर कॉलेजों को सॉंपना होता है, लेकिन हर सेमेस्टर के करीब 3 हजार Student कि कॉपी रिजेक्ट हो रही है  । अब CSVTU कॉलेजों को  गाइडलाइन जारी करने वाला है। 


क्या आ रही दिक्कत 


CSVTU प्रशासन ने बताया कि  विद्यार्थियों के द्वारा डिजिटल  उत्तरपुस्तिका कॉलेजों को सौंपने के बाद कॉलेज उसे सीघे वि.वि. को भेज देते हैं। वि वि जब इनकी जांच करता  है तो बहुत अधिक उत्तरपुस्तिका (पीडीएफ) करप्ट मिलती है। इन्हें खोला नहीं जा सकता। इसी तरह कई ' विद्यार्थियों के लिखी उत्तरपुस्तिका ।. बेहद खराब हैंडराइटिंग की वजह से ' रिजेक्ट हो जाती है। इस तरह से ' वि वि को पहले इन रिजेक्ट  उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था करानी होती है, जिससे बाकी सभी का रिजल्ट निकालने में विलंब होता है। वि वि प्रशासन ने बताया कि जल्द ही  एक अधिसूचना जारी होगी जिसमें कॉलेजों को निर्देश दिए जाएंगे। 


"ऑनलाइन ओपन एग्जाम की बहुत सी उत्तरपुस्तिका करप्ट मिलती है। कई अन्य कारण भी सामने आते हैं। वि वि की ओर से अब कॉलेजों को निर्देश जारी करेंगे  कि वे सभी पीडीएफ की जांच करके ही वि वि भेजे, ताकि रिजल्ट समय पर निकाला जा सके।


 डॉ. केके वर्मा, कुल सचिव, सीएसवीटीयू 


पहले कॉलेज करेगा जांच 

 उत्तरपुस्तिका विद्यार्थियों से मिलने के बाद पहले कॉलेज इसकी जांच कर लें। करप्ट पीडीएफ होने की  स्थिति मैं उक्त विद्यार्थी से दोबारा परीक्षा उत्तरपुस्तिका मंगवाई जाए या अन्य दिक्कत होने पर वि वि से संपर्क करें। वि वि अपनी आगामी परीक्षाओं की शुरुआत कराने से पहले कॉलेजों को नई व्यवस्था से अवगत कराएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें